Monday, April 12, 2021

मीडिया व सोशल मीडिया मैनेजमेंट पर भी दें खास ध्यान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तैयारियों की मंडलायुक्त ने की समीक्षा
बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों संग बैठक की। उन्होंने कम्युनिकेशन प्लान को सुदृढ बनाने पर खास जोर दिया। 

श्री पंत ने कहा कि कम्युनिकेशन प्लान जितना बेहतर होगा, शांति पूर्वक चुनाव कराने में उतनी ही आसानी होगी। मंडलायुक्त ने तहसीलवार चुनावी तैयारियों की जानकारी सभी एसडीएम से ली। कहा कि नामांकन की अंतिम तिथि तक 107/16 में पाबंद करने की शत प्रतिशत कार्रवाई हो जाए। बैठक में कमिश्नर श्री पंत ने कहा कि मीडिया व सोशल मीडिया मैनेजमेंट पर भी खास ध्यान दें। यह सुनिश्चित कराएं कि चुनाव के दिन बूथ हर कोई आए और सुगमतापूर्वक अपना वोट देकर चला जाए। अनावश्यक एक भी व्यक्ति बूथ के आसपास भी नहीं होना चाहिए। 

बैठक में जिलाधिकारी अदिति सिंह ने चुनाव संबंधी तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। कहा कि पांच किमी के रेंज में पड़ने वाले बूथ पर ही ट्रक से कर्मचारी भेजे जाएंगे। दूर-दराज वाले बूथों पर बस व अन्य वाहनों से ही निर्वाचन कर्मी भेजे जाएंगे। बताया कि निरोधात्मक कार्रवाई की दैनिक समीक्षा की जा रही है। जिला बदर कर गांवों में तामिला व प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। एसडीएम -सीओ के नेतृत्व में आबकारी की टीम अवैध शराब पर रोकथाम के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। 

बताया कि कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम के पास ही मीडिया गैलरी बनेगी, जहां से सूचना उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में एसपी डॉ विपिन ताडा, सीडीओ प्रवीण वर्मा, एडीएम रामआसरे, सभी एसडीएम, सीओ व एसओ थे।

No comments:

Post a Comment

नवागत थानाध्यक्ष के लिए माफियाओं व तस्करो पर लगाम लगाना होगी एक चुनौती

हल्दी (बलिया)। कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने हल...