Thursday, April 8, 2021

केमिकल फैक्ट्री में धमाका होने से पांच की मौत, दो झुलसे


फैक्ट्री मालिक को पुलिस ने लिया हिरासत में
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में गुरुवार की दोपहर अचानक धमाका होने से पांच मजदूरों की मौत हो गई है। वहI हादसे में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने फैक्ट्री में लगी आग को काबू कर लिया है। हादसे में सभी मृतक मजदूरों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार बिजनौर शहर के बक्शीवाला मोहल्ले में गुरुवार को एक घर में चल रही फैक्ट्री में धमाका होने के बाद आग लग गई। इस आग से फैक्ट्री धू-धू कर जलने लगी। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। इस घटना में फैक्ट्री में काम कर रहे पांच मजदूरों की मौत हो गई। इनमें से बृजपाल, चिंटू, प्रदीप और सोनू की पहचान हुई है। हादसे में 2 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना को लेकर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई है। फैक्ट्री मालिक यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है इस घटना में जो अन्य लोग शामिल होंगे उन पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...