अचानक आग लगने से हुआ हादसा
नई दिल्ली। हरियाणा राज्य के रोहतक में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। रोहतक रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन के बोगी में अचानक आग लग गई। गुरुवार की दोपहर ट्रेन में रवाना होने से दो घंटे पहले भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसके कारण गाड़ी की तीन बोगियां जलकर राख हो गईं। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियो को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, तक जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
जानकारी के अनुसार रोहतक से दिल्ली जाने वाली EMU ट्रेन में उसके रवाना होने के दो घंटे पहले आग लग गई थी। ट्रेन को रोहतक से शाम 4 बजकर 10 मिनट पर रवाना होना था। हालांकि जिस समय ट्रेन में आग लगी तब उसमें कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था, इसलिए बड़ा हादसा टाल गया। ट्रेन में आग कैसे लगी इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक ट्रेन में 2 बजकर 10 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके 10 मिनट के भीतर ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाया।
No comments:
Post a Comment