Thursday, April 8, 2021

काम करने व निर्णय लेने के नियम करें तय: अशोक पांडेय

स्वयं सहायता समूहो हेतु सीसीएल कैम्प का हुआ आयोजन
बलिया। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास विकास बैंक नाबार्ड द्वारा अनुमोदित सीयर ब्लॉक के स्वयं सहायता समूहो हेतु सीसीएल कैम्प का आयोजन फरसाटार, सीयर, बलिया में किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलडीएम बलिया अशोक पांडेय ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सभी लाभर्थियों को पासबुक का वितरण किया गया।
इस दौरान अपने संबोधन में स्वयं सहायता समूह के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए एलडीएम श्री पांडेय ने बताया कि स्वयं सहायता समूह क्या है, इससे समूह के सदस्यों को क्या लाभ होते हैं तथा समूह बनाने से बैंक और समाज को क्या लाभ है। इससे समूह के सदस्य अपना जीवन यापन कैसे कर सकते हैं इस पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समूह निर्माण प्रक्रिया में महत्वपूर्ण यह है कि सबसे पहले संपर्क स्थापित करें, परिस्थितियों का आकलन, वर्तमान मुद्दों की पहचान करें, काम करने निर्णय लेने के नियम तय करें, नेतृत्व की पहचान करें और भूमिका और जिम्मेदारी तय करें तथा क्षमता विकसित करें। डीडीएम नाबार्ड बलिया अखिलेश कुमार झा ने स्वयं सहायता समूह की पूरी जानकारी देते हुए कहा कि समूह के रूप में जुड़ कर बैंक से ऋण प्राप्त कर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। साथ ही स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उचित समाधान डीडीएम नाबार्ड द्वारा किया गया। स्वयं सहायता समूह पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बैंकों की जमा ऋण योजनाओं, प्रधानमंत्री जनधन योजना एवं सामाजिक सुरक्षा की तीन योजनाएं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना आदि पर विस्तृत चर्चा की तथा बचत के महत्व पर जोर दिया।

कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव सुधीर कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम का समापन तथा आभार हरीश चंद्र समन्वयक एवं स्वागत शैल देवी माँ सुरसरी सेवा संस्थान ने व्यक्त किया। इस दौरान सीयर ब्लॉक के समूह की महिलाएं उपस्थित रही।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...