Monday, April 12, 2021

उप्र स्वर्णकार समाज एसोसिएशन के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं होली मिलन समारोह सम्पन्न


एसोसिएशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ
बलिया। उप्र स्वर्णकार समाज एसोसिएशन के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं होली मिलन समारोह सोमवार को आयोजित किया गया। इस दौरान मनोनीत पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह तथा विशिष्ट अतिथि एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा, सुनील सर्राफ सहित अन्य लोगों संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 

इस दौरान जिलाध्यक्ष विजय वर्मा एवं महामंत्री पवन कुमार सोनी सहित अन्य पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर पूर्व विधायक श्री सिंह ने कहा कि नारी शक्ति को आगे बढ़ने के लिए उनका भरपूर सहयोग करना चाहिए। कहा कि आज के परिवेश में महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर चल रही है। सुनील सर्राफ ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में पूरे स्वर्णकार समाज के एकजुटता पर बल होने की जरूरत है। ताकि आने वाले समय में अपनी एकजुटता के बल पर राजनीतिक पार्टियों में अपनी राजनीति भागीदारी भी सुनिश्चित करा सके। कहा कि अब समय आ गया है कि समाज के सभी लोग राजनीतिक शक्ति के रूप में उभरकर सामने आएं। सोहन सिंह वर्मा ने आपसी एकजुटता पर बल दिया और समाज के लोगों से एकजुट होने का आह्वान किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को होली की बधाई दी। इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष अरविंद गांधी सहित काफी संख्या में स्वर्णकार समाज के लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

नवागत थानाध्यक्ष के लिए माफियाओं व तस्करो पर लगाम लगाना होगी एक चुनौती

हल्दी (बलिया)। कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने हल...