Tuesday, April 13, 2021

छबड़ा में तीसरे दिन भी जारी है कर्फ्यू


अब भी बंद है इंटरनेट व केबल टीवी
कस्बे में छोटे से विवाद से शुरू हुआ था बवाल
जयपुर। राजस्थान के बारां जिले के छबड़ा कस्बे में लगातार तीसरे दिन मंगलवार सुबह भी कर्फ्यू लगा है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। सुबह कस्बे के कुछ इलाकों में पानी पहुंचने से लोगों को राहत जरूर मिली, लेकिन दूध दूसरे दिन भी नहीं पहुंचा है। इंटरनेट, केबल टीवी को भी प्रशासन ने बंद करा रखा है। कस्बे में एसटीएफ, आरएसी और पुलिस के 1000 से ज्यादा जवान तैनात हैं।

शनिवार को हुए सांप्रदायिक बवाल के बाद अब तक शांति है। प्रशासन कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है, इसलिए अभी कर्फ्यू में किसी तरह की ढील पर विचार नहीं किया गया है। छबड़ा के बाजारों और गलियों में सन्नाटा पसरा है। लोग घरों में दुबके हैं। पुलिस ने मुख्य मार्गों को भी बंद कर दिया है। घटनाक्रम को लेकर व्यापारियों के पुलिस थाने पहुंचकर आगजनी, तोड़फोड़ और लूट के केस दर्ज करवाने का सिलसिला जारी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि सांप्रदायिक बवाल के दौरान हुई आगजनी, तोड़फोड़ से 69 से अधिक दुकानों में नुकसान पहुंचा है। वहीं एक बस सहित 14 से अधिक वाहनों को उप्रदवियों ने या तो जला दिया या उसमें तोड़फोड़ की है। उपद्रवियों की तरफ से की गई पत्थरबाजी में कई लोग और पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि बारां के छबड़ा कस्बे में शनिवार देर शाम हुई चाकूबाजी को लेकर रविवार को दो पक्ष भिड़ गए। रविवार को विवाद बढ़ गया। बेकाबू भीड़ ने कस्बे में दुकानें, बसें, बाइक फूंक दीं। लूटपाट भी की। मेडिकल स्टोर तक को नहीं छोड़ा। पथराव में कई लोगों के साथ पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई हैं। उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करने के साथ आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को कर्फ्यू लगाना पड़ा।

No comments:

Post a Comment

नवागत थानाध्यक्ष के लिए माफियाओं व तस्करो पर लगाम लगाना होगी एक चुनौती

हल्दी (बलिया)। कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने हल...