Monday, April 12, 2021

कोरोना के भय से सेंसेक्स में भारी गिरावट

बीएसई सेंसेक्स 1708 अंक व निफ्टी 524 अंक लुढ़का
मुम्बई। कोरोना की दूसरी लहर के कारण सोमवार को शेयर बाजार में दहशत दिखी। सख्त लॉकडाउन की आशंका से बीएसई सेंसेक्स 1708 अंक लुढ़क गया जो 26 फरवरी के बाद इसका सबसे खराब प्रदर्शन है। शेयर बाजार में ऐसी दहशत थी कि बीएसई का मार्केट कैप एक ही दिन में 8 लाख करोड़ रुपये कम होकर 201 लाख करोड़ रुपये रह गया। 

कारोबार के दौरान सेंसेक्स में करीब 1900 अंक की गिरावट आई जबकि निफ्टी नें 590 अंक का गोता लगाया। आखिरकार सेंसेक्स 1708 अंक की गिरावट के साथ 47883 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 524 अंक की गिरावट के साथ 14,311 अंक पर बंद हुआ। आंकड़ों के मुताबिक बीएसई सेंसेक्स 16 फरवरी के बाद से 4,733 अंक गिर चुका है। 16 फरवरी को सेंसेक्स 52,516 अंक के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। इसी तरह एनएसई भी 1,5431 अंक के रेकॉर्ड स्तर से 14,350 अंक के नीचे आ चुका है। चिंता की बात यह है कि देश के कोरोना के रोजाना मामलों को 10 हजार से एक लाख तक पहुंचने में मात्र 47 दिन का समय लगा।

No comments:

Post a Comment

नवागत थानाध्यक्ष के लिए माफियाओं व तस्करो पर लगाम लगाना होगी एक चुनौती

हल्दी (बलिया)। कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने हल...