Sunday, April 18, 2021

स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थान अगले आदेश तक के लिए हुए बंद

मुख्यमंत्री ने मंत्रियों संग बैठक के बाद राज्य के लोगों के नाम जारी किया संदेश
रांची। झारखंड में अगले आदेश तक सभी परीक्षाएं स्थगित रहेंगी। इसके साथ ही स्कूल, कालेज, कोचिंग, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, आइटीआइ संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्र सभी अगले आदेश तक बंद रहेंगे। 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को मंत्रियों संग बैठक के बाद राज्य के लोगों के नाम संदेश जारी कर कहा कि कोरोना के कारण राज्य की मौजूदा हालात को देखते हुए सरकार ने प्राथमिक स्तर पर निर्णय लिए हैं। एक माह बाद परिस्थितियों की समीक्षा करेंगे। वहीं, आवश्यकता पड़ी तो और कड़े निर्णय लिए जाएंगे बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें। इसके अलावा शादी समारोह में अधिकतम 50 लोग मौजूद रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...