सिकन्दरपुर (बलिया)। नगर समेत पूरे क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शनिवार रात आठ बजे से कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं और मीडिया कर्मियों को ही आवागमन की अनुमति दी गई है। शनिवार रात से ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।
रविवार सुबह में नगर समेत कई इलाकों में सड़कों पर दूर दूर तक कोई वाहन नजर नहीं आया। पुलिस की गाड़ियां अलग अलग इलाकों में गश्त करती दिखीं, वहीं नगर पंचायत के कर्मचारी साफ सफाई और सैनिटाइजेशन का काम करते नजर आए। कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस अधिकारियों ने बेवजह घर से निकलने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। एसडीएम सिकन्दरपुर अभय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र के द्वारा शनिवार रात आठ बजने से पहले ही लोगों की दुकानें बंद करवा दी गई थीं। खास बात यह है कि अधिकांश दुकानें पहले से ही बन्द नजर आईं। अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पॉइंट पर मुस्तैद रहकर कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए कहा है। शनिवार को भी उपजिलाधिकारी ने खुद ही निरीक्षण किया और आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
रिपोर्ट: संतोष शर्मा
No comments:
Post a Comment