Sunday, April 18, 2021

एक और विधायक की कोरोना से मौत

कोरोना की वजह से कट गया था लिटन का टिकट
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के दो उम्मीदवारों के बाद अब बंगाल के एक निवर्तमान विधायक की कोरोना से मौत हो गयी है। पांचवें चरण की वोटिंग के दिन शनिवार (17 अप्रैल) को बीरभूम जिला के मुराराई विधानसभा के विधायक अब्दुर रहमान (लिटन) की मौत हो गयी। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे।

अब्दुल रहमान ने शनिवार को एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। 63 वर्षीय अब्दुल रहमान पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। पिछले दिनों उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। अब्दुल रहमान को तृणमूल कांग्रेस ने मुराराई विधानसभा क्षेत्र से फिर से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन, कोरोना से संक्रमित होने की वजह से उनकी जगह किसी और को टिकट दिया गया। शनिवार सुबह कोलकाता के एक निजी अस्पताल में अब्दुल रहमान (लिटन) का निधन हो गया।

उल्लेखनीय है कि कोरोना की वजह से ही पिछले दिनों मुर्शिदाबाद जिला के शमशेरगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार रेजाउल हक की गुरुवार को मौत हो गयी थी। वही शुक्रवार की सुबह मुर्शिदाबाद जिला के ही जंगीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार प्रदीप कुमार नंदी (73) की मौत हो गयी।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...