Sunday, April 11, 2021

मध्यप्रदेश के शहडोल और अनूपपुर में भूकंप के झटके


रिएक्टर स्केल पर 3.9 थी भूकंप की तीव्रता
भोपाल। रविवार के दोपहर में मध्य प्रदेश के शहडोल और अनूपपुर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.9 थी। दोनों जगहों से अभी कोई नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र छत्तीसगढ़ के बिलासपुर को बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार प्रदेश के अनूपपुर जिले में 12:54 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए। उसके बाद शहडोल में हड़कंप मच गया। कोरोना के कहर के बीच लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 थी। वही भूकंप का केंद्र छत्तीसगढ़ से 139 किमी उत्तर पूर्व दिशा में शहडोल के करीब धरती के 10 किमी अंदर था। अनूपपुर जिले के अधिकांश इलाकों में लोगों ने झटके महसूस किए। वहीं, शहडोल जिले के भी कुछ क्षेत्रों से झटके महसूस होने की खबर है। अभी तक कोई जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।

No comments:

Post a Comment

मां सावित्री क्लीनिक एवं क्षार सूत्र सेंटर का हुआ शुभारंभ

आयुर्वेदिक पद्धति से किया जाएगा उपचार बलिया। नगर के गड़वार रोड मुलायम नगर निधआयुर्वेदिक पद्धति से उपचार किया जाएगारिया गाँव मे म...