Thursday, April 8, 2021

टीजीटी पीजीटी शिक्षकों की भर्ती की आवेदन की तारीख बढ़ी


जाने बोर्ड ने क्या निर्धारित की है नई तारीख
प्रयागराज। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) के 15 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बोर्ड द्वारा आज बढ़ा दी गयी हैं। अब प्रतियोगी छात्रों को पंजीकरण व फीस जमा करने के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से 15 मार्च को जारी कार्यक्रम के अनुसार पंजीकरण की आखिरी तारीख 11 अप्रैल और ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 13 अप्रैल निर्धारित थी।  वही ऑनलाइन आवेदन अंतिम रूप से जमा करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल थी। अब चयन बोर्ड की ओर से जारी नए कार्यक्रम के अनुसार पंजीकरण की आखिरी तारीख 21 अप्रैल और ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 23 अप्रैल निर्धारित कर दी गई है। वही ऑनलाइन आवेदन अंतिम रूप से जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल निर्धारित की गयी है। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगी छात्र वेबसाइट क्रैश होने की बात कहते हुए अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...