अनुपस्थित एआरओ, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट से स्पष्टीकरण तलब
बलिया। जिला निर्वाचन अधिकारी अदिति सिंह के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत गुरुवार को गंगा बहुद्देश्यीय सभागार में सभी निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं समस्त सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने सभी को निर्वाचन प्रक्रिया की हर बारीकियों से अवगत कराया। कहा कि निर्वाचन से जुड़े हर कार्य में पूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी। इसलिए प्रशिक्षण के बाद अगर कोई बात समझ में ना आए तो उसे तत्काल पूछ लें। सभी आरओ-एआरओ व जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट को बुकलेट दी गई है, जिसमें निर्वाचन प्रक्रिया में सबके दायित्वों से जुड़ी विस्तृत जानकारी है, उसको भी भलीभांति पढ़ लेंगे। किसी भी प्रकार की कोई भ्रांति नहीं होनी चाहिए। ट्रेनिंग के दौरान सीआरओ विवेक श्रीवास्तव, डीडीओ राजितराम मिश्रा, पीडी डीएन दूबे, कृषि अधिकारी विकेश कुमार पटेल, उप निदेशक कृषि इंद्राज व प्रशिक्षण से जुड़े अधिकारी मौजूद थे।
प्रशिक्षण की शुरुआत में ही कुछ सहायक निर्वाचन अधिकारी, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अनुपस्थित थे, जिनसे मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने स्पष्टीकरण तलब किया है। ग्राम पंचायत निर्वाचन के रिजर्व सहित कुल 19 सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रशिक्षण में नहीं आए थे, जबकि क्षेत्र पंचायत निर्वाचन के 5 व जिला पंचायत के 2 एआरओ गायब थे। इसी प्रकार 7 जोनल मजिस्ट्रेट व 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रशिक्षण में अनुपस्थित थे। सीडीओ ने चेतावनी दी है कि आगे से प्रशिक्षण में प्रतिभाग नहीं करने पर एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment