Tuesday, May 7, 2024

जनपद में सात सालों से कर रहे हैं बच्चों की सेवा


दिवेश कुमार मिश्रा एमएससी इंजीनियरिंग करने के बाद जुटे है सेवा में
बलिया। नगर के रामपुर महावल में स्थित ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक दिवेश कुमार मिश्रा जो कि एमएससी फिजिक्स व इंजीनियरिंग की शिक्षा ग्रहण करने के बाद उन्होंने अन्य नौकरियों को अप्लाई ना करते हुए बल्कि उन्होंने वह स्वयं सोचा कि क्यों ना अपने बलिया जनपद में और अपने गांव आसपास के बच्चों को शिक्षित किया जाए।

                    प्रबंधक दिवेश कुमार मिश्रा

यही पल को लेकर उन्होंने जनपद में सात सालों से अपना विद्यालय खोलकर बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं। साथ ही उनका विद्यालय 25 परसेंट गरीब बच्चों के लिए निः शुल्क शिक्षा देता है जो कि जनपद में एक चर्चा का विषय बना हुआ है। 

 उनका सपना है कि हमारे क्षेत्र और गांव के बच्चे पढ़ लिखकर हमारे जनपद का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि यही मेरा सपना है और यही मेरा लक्ष्य है। सब पढ़े सब बड़े।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...