Tuesday, March 19, 2024

स्वयं सेविकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक का हुआ मंचन


गुलाब देवी पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन
बलिया। गुलाब देवी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलिया में राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय विशेष शिविर का सोमवार को समापन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से की गई। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने लक्ष्य गीत गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया, विशिष्ट अतिथि- राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व-समन्वक प्रो. साहब दुबे जी तथा अतिथि जिला मलेरिया अधिकारी- सुनील कुमार यादव जी, सुशील कुमार जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुलाब देवी महिला महाविद्यालय की प्रबंध समिति से सचिव महोदय डॉ• कमलेश कुमार श्रीवास्तव जी द्वारा की गई। स्वागत- सम्मान भाषण रूबी चौधरी (समाजशास्त्र विभाग) द्वारा किया गया , इसी क्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ• मनीषा मिश्रा ने सात दिवसीय कार्यक्रम की आख्या प्रस्तुत की। तत्पश्चात स्वयं सेविकाओं द्वारा विभिन्न संस्कृति कार्यक्रम एवं मतदाता जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हमारे संरक्षक माननीय कुलपति प्रो• संजीत कुमार गुप्ता ने स्वयं सेविकाओं को राष्ट्र के प्रति प्रेम सद्भावना से निरंतर आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी एवं प्रेरक कहानियां सुना कर स्वयं सेविकाओं के मनोबल को भी बढ़ाया। माननीय ने राष्ट्रीय कार्यक्रम अधिकारी के परिश्रम की सराहना भी की। विशिष्ट अतिथि प्रो• साहब दुबे जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को बताते हुए हमें राष्ट्र की सेवा के लिए आठ पहर निरंतर तैयार रहना चाहिए तथा स्वयं सेविकाओं को उनके कर्तव्यों के बारे में प्रेरित किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो•निवेदिता श्रीवास्तव जी ने राष्ट्र के प्रति प्रेम व सद्भाव बनाए रखना, मूल्यों को अपने जीवन में उतरने की प्रेरणा दी। 

कार्यक्रम का संचालन डॉ• नेहा आचार्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक /शिक्षिकाएं, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं स्वयं सेविकाएं उपस्थिति रही। विशेष शिविर के दौरान वर्तमान- समन्वयक डॉ•कृष्ण कुमार सिंह जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। समस्त कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ• मनीषा मिश्रा द्वारा किया गया।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...