Thursday, March 14, 2024

सैनिक प्रवेश परीक्षा में चार बच्चो को मिली सफलता

बच्चो के चयन में अरुण सर का रहा विशेष योगदान
बलिया। सैनिक प्रवेश परीक्षा 2023-24 का रिजल्ट जारी हो चुका है। इस बाबत अरुण सर के निर्देशन में पांच बच्चे तैयारी कर रहे थे जिसमें से चार बच्चों का सिलेक्शन हो गया है। 
यह बहुत ही गर्व की बात है और जिले के लिए खुशी की बात है। उन्होंने अपने कैंपस पर बच्चों को मिठाई खिलाकर खुशी साझा किया। उल्लेखनीय है कि अरुण सर विगत कई वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अब तक उन्होंने कई बच्चों को आईएएस, पीसीएस जैसे परीक्षाओं में शामिल किया है। साथ ही कई बच्चों को सफल भी किया है। अब उनके लिए आगे बहुत ही बड़ा चैलेंज है कि बलिया के बच्चों के भविष्य उनके हाथ में है। और देखना है कि वह कैसे बच्चों को सक्सेस करते हैं और क्या गुरु मंत्र बताते हैं।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...