शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय के सभागार में हुआ विविध कार्यक्रम
दुबहर (बलिया)। शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का समापन महाविद्यालय के सभागार में विविध कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ।
सात दिवसीय शिविर में महाविद्यालय की स्वयं सेविकाओं ने मतदाता जागरूकता, स्वच्छता अभियान, साक्षरता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश्वर कुमार ने उपस्थित स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर से हम सबके अंदर राष्ट्रीयता के साथ साथ सामाजिक कार्यों को करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा की शिविर में हम सबको अपने कर्तव्यों का बोध होता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रजनीकांत तिवारी ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से महाविद्यालय के प्राध्यापक अमित कुमार सिंह, शिवेंद्र नाथ दुबे, मोहम्मद इसरार खान, धनंजय कुमार सिंह, विवेक सिंह, चंडी प्रसाद पांडे, रोहित गुप्ता, हसीन अहमद, दीपक कुमार झा, शैलेश कुमार यादव, अभिषेक कुमार के साथ महाविद्यालय की स्वयं सेविकाओं में मधु, शुभी, अर्पिता, आकांक्षा, रिया, श्वेता, प्रीति, कंचन, गौतमी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट: रणजीत सिंह
No comments:
Post a Comment