Saturday, March 16, 2024

चट्टी चौराहों लगे राजनीतिक दलों के प्रचार सामग्री को प्रशासन ने हटवाया


आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की किया अपील
दुबहर (बलिया)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए प्रशासन भी अलर्ट हो चुका है। 

दुबहर क्षेत्र में भी चुनाव की घोषणा होते ही थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी ने अपने हमराहियों के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न चट्टी चौराहों पर राजनीतिक दलों द्वारा लगाए गए प्रचार सामग्री को हटवा कर लोगों से आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की अपील की। कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाताओं को बिना भय पक्षपात के शत प्रतिशत मतदान करना चाहिए। उन्होंने आदर्श आचार संहिता का पालन न करने वाले लोगों से कड़ाई से निपटने की बात कही। 

इस मौके पर उप निरीक्षक विश्वजीत सिंह, रामाश्रय प्रसाद, धर्मेंद्र यादव, उपेंद्र कुमार, सर्वजीत यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: रणजीत सिंह

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...