Saturday, January 20, 2024

छात्रों व विद्यालय परिवार द्वारा निकली गई प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा

आकर्षण का केंद्र रही तीनो झांकियां
बलिया। श्री अयोध्याजी में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर के गर्भगृह में  होने वाले श्री रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के निमित्त श्रीराम मंदिर नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा गृह जनसंपर्क महाभियान के नेतृत्व व विश्व हिंदू परिषद के संयोजकत्व तथा विद्या भारती की बलिया इकाई के संचालन में नागाजी सरस्वती शिशु मंदिर, मठ नागाजी भृग आश्रम बलिया के छात्रों व विद्यालय परिवार द्वारा धूम धाम से प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई। 
सर्व प्रथम राष्ट्रीय स्वयंसेवक बलिया के जिला प्रचारक विशाल, विद्या भारती के प्रदेश निरीक्षक श्रीराम सिंह, संभाग निरीक्षक कन्हैयाजी चौबे द्वारा प्रभु श्रीराम सहित शोभायात्रा में चल रही तीनों झांकियों की आरती के बाद शोभायात्रा प्रारम्भ हुई जो विद्यालय से प्रारम्भ होकर सतीशचंद्र कॉलेज, मालगोदाम रोड, रेलवे स्टेशन, सेनानी उमाशंकर सिंह चौराहा, चौक, महाराज अग्रसेन मार्ग (विजय सिनेमा रोड), श्री हनुमान गढ़ी, बाबा बालेश्वरनाथ मन्दिर, जपलिंगंज दुर्गा मंदिर, चित्रगुप्त मार्ग होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची जहां प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस शोभायात्रा में प्रभु श्रीराम दरबार की झांकी, राम, लक्ष्मण, विश्वामित्र की झांकी व लव, कुश व माता सीताजी की झांकी कुल तीन झांकियां अत्यंत मनमोहक लग रही थी। बच्चे प्रभु राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न व बजरंगबली, विश्वामित्र, लव कुश के रूप में सबका ध्यान आकर्षित कर रहे थे।
इस अवसर पर उपरोक्त बंधूओं के साथ प्रधानाचार्य बजरंग प्रताप सिंह, व्यवस्थापक ओमकार सिंह, सह व्यवस्थापक प्रशांत पाण्डेय, रुद्र प्रताप जी, सीताराम मिश्र, जिला संयोजक पर्यावरण संरक्षण व इस अभियान समिति के प्रचार व मीडिया संपर्क प्रमुख मारुति नन्दन, अम्बादत्त पाण्डेय, अम्बरीश कुमार शुक्ल, राजेश गुप्ता महाजन, धनेश दुबे, के साथ विद्यालय सभी आचार्य बन्धु, आचार्य बहनें व पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था। उपरोक्त जानकारी इस अभियान समिति के प्रचार व मीडिया संपर्क प्रमुख मारुति नंदन द्वारा दी गयी।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...