Saturday, June 3, 2023

मंडल अध्यक्ष ने महिलाओं में वितरण किया सिलाई मशीन


रोटरी क्लब बलिया के बारे में विस्तृत रूप से डाला गया प्रकाश
बलिया। नगर स्थित निजी होटल में रोटरी क्लब बलिया के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आधिकारिक दौरे पर आए मुख्य अतिथि 13020 के मंडल अध्यक्ष रोटेरियन अनिल अग्रवाल ने रोटरी क्लब बलिया द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों के बारे में जाना और समीक्षा की। 

साथ ही सभी रोटरियन के अपने सदस्यों की संख्या बढ़ाने हेतु बात कही और सामाजिक कार्यों को और सुचारू और सुव्यवस्थित तरीके से करने की सलाह दी एवं सभी रोटरी क्लब के सदस्यो को धन्यवाद ज्ञापित किया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर सिद्दीकी के अनिल अग्रवाल को माल्यार्पण एवं बुके देकर सम्मानित किया एवं उनकी धर्मपत्नी कविता अग्रवाल का स्वागत धर्मपत्नी अध्यक्ष एवं धर्मपत्नी  सचिव ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब बलिया के सचिव डॉ मुकेश वर्मा द्वारा अब तक किए गए कार्यों को उपस्थित रोटेरियन एवं अनिल अग्रवाल को विस्तृत रूप से बताया। रोटेरियन शैलेंद्र स्वरूप श्रीवास्तव द्वारा रोटरी क्लब बलिया के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। इस दौरान पांच जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण मंडल अध्यक्ष एवं रोटरी क्लब अध्यक्ष के सानिध्य में किया गया। राजेश जायसवाल ने सभी लोगो का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

इस अवसर पर शंकर श्रीवास्तव, अजीत कुमार, सुनील सिंह, विनोद कुमार, मोहम्मद तारिक, मोहम्मद तारिक उर्फ पप्पू, अजीत कुमार सिंह गोलू, हर्ष श्रीवास्तव, आनंद कुमार, शिखर सहगल, डॉक्टर प्रकाश सिंह, डॉक्टर बी पी सिंह, रोहित पांडे, सुशील जी, शिव शंकर गुप्ता आदि रोटेरियन उपस्थित रहे। रोटरेक्ट क्लब के अध्यक्ष दीपक कुमार एवं उनकी पूरी टीम एवं इंटरेक्ट क्लब के साक्षी मिश्रा एवं अपराजिता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन डॉक्टर प्रसाद ने किया।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...