Wednesday, May 24, 2023

जेएनसीयू के कुलपति द्वारा परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण

उड़ाका दल द्वारा नकल करते पकड़े गए 9 परीक्षार्थी
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने बुधवार (24 मई) को विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और परीक्षा की शुचिता बनाए रखने को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया। 
इस क्रम में कुलपति ने  स्वामी नाथ महाविद्यालय शहरपलिया, खड़सरा एवं कपिलदेव परमेश्वरी मेमोरियल महाविद्यालय, सुहवा, रतसर का दौरा किया। आपने इन महाविद्यालयों की परीक्षा संचालन व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान कुलपति ने सी. सी. टी. वी. संचालन व नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था को देखकर आवश्यक दिशा -निर्देश भी प्रदान किये। कुलपति के साथ उड़ाका दल के संयोजक डाॅ. धीरेंद्र कुमार, सदस्य डाॅ. प्रवीण पायलट, डाॅ. प्रवीण नाथ यादव एवं डाॅ. रंजना मल्ल भी रहे। सायंकाल की परीक्षा में उड़ाका दल के संयोजक डाॅ. अजय पाण्डेय, डाॅ. त्रिपुरारी  ठाकुर, डाॅ. मनोज कुमार एवं डाॅ. संध्या की टीम ने सतीश चंद्र कालेज से सात और श्री मुरली मनोहर टाउन पी जी कालेज से दो विद्यार्थियों को नकल करते पकड़ा।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...