Tuesday, April 25, 2023

बलिया कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में आया वाहन चोर


कब्जे से चोरी की दो मोटर साईकिल बरामद
बलिया। थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा एक नफर शातिर चोर गिरफ्तार किया गया है। वही उसके कब्जे से चोरी की दो मोटर साईकिल बरामद करने में पुलिस ने सफलता पाई है।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरन नय्यर के निर्देशन में अपराध के समूल उन्मूलन एवं अपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में थाना कोतवाली उ0नि0 चन्द्र प्रकाश कश्यप व उ0नि0 ज्ञानचन्द्र शुक्ला मय फोर्स के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन  महावीर घाट पर मौजूद थे कि मुखबीर खास ने सूचना दिया कि एक व्यक्ति चोरी की मोटर साइकिलों के साथ जानकी मंदिर मकदूमही के पास खड़ा है तथा किसी का इन्तजार कर रहे है। यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा जानकी मंदिर के पास खड़े हुए एक नफर व्यक्ति लवकुश गोड़ पुत्र स्व0 त्रिवेणी गोड़ निवासी तिखमपुर थाना कोतवाली जनपद बलिया को हिरासत पुलिस लिया गया। जिसके कब्जे से एक अदद सुपर स्पलैंडर मो0सा0 बरामद हुई। तथा पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ किया गया तो बताया कि मेरे द्वारा जनपद व अन्य स्थानो से वाहन चोरी करके मोटर साइकिल पर फर्जी नं0 प्लेट लगाकर उसका चेचिस नं. बदल कर फर्जी कागजात तैयार आस पास के जनपदो व बिहार  प्रांत में बेच देता हूँ। 

पास में खड़ी एक अन्य गाड़ी ग्लैमर के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताया यह भी गाड़ी चोरी की है। बरामद मोटर साइकिल के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है। 

पंजीकृत अभियोग -
 मु0अ0सं0 217/2023 धारा 411/413/414/ 420/ 467/468/471भादवि0 थाना कोतवाली, बलिया।

बरामदगी -
02 अदद मोटरसाईकिल  

अभियुक्त का नाम पता –
1. लवकुश गोड़ पुत्र स्व0 त्रिवेणी गोड़ निवसी तिखमपुर थाना कोतवाली जनपद बलिया ।

बरामदगी करने वाली टीम-
1. उ0नि चन्द्र प्रकाश कश्यप थाना कोतवाली बलिया ।
2. उ0नि0 ज्ञानचन्द्र शुक्ला थाना कोतवाली बलिया ।
3. हे0कां0 गिरीश यादव क्राइम टीम थाना कोतवाली बलिया
4. का0 शशि भूषण क्राइम टीम थाना कोतवाली बलिया
5. कां0 अभय प्रताप क्राइम टीम थाना कोतवाली बलिया।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...