15 मई तक बलिया के विभिन्न स्कूलों में होगा मोबाइल तारामंडल का प्रदर्शन
बलिया। माँ सुरसरी सेवा संस्थान बलिया द्वारा ब्रेटिनो टेक्नोलॉजी के तकनीकी सहयोग से एक मई 15 मई तक बलिया जिले के विभिन्न स्कूलों में खगोलीय घटनाओं की जानकारी के लिए मोबाइल तारामंडल का प्रदर्शन किया जायेगा।
साथ ही खगोलीय घटनाओं, ग्रहों की पूरी जानकारी टेलीस्कोप के माध्यम से देने के लिए ब्रेटिनो टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों द्वारा रात्रि में आकाश दर्शन कराने की व्यवस्था भी इस वर्ष की गई है। माँ सुरसरी सेवा संस्थान के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह और सनबीम स्कूल के निदेशक अरुण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 दिवसीय मोबाईल तारामंडल का उद्घाटन 01मई को सनबीम स्कूल, अगरसंडा बलिया से होगा।
साथ ही 02 मई को सनबीम स्कूल में ही शाम को टेलिस्कोप के माध्यम से चाँद, तारों, ग्रहों आदि का अवलोकन व उनके बारे में जानकारी देने का कार्यक्रम किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment