Sunday, February 19, 2023

रसड़ा में बड़े धूमधाम से निकली महादेव की बारात

 
महादेव जयघोष से पूरा नगर शिवमय हो गया
रसडा (बलिया)। महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर छोटी काशी के नाम से विख्यात रसडा नगर के प्रख्यात मंदिर श्री नाथ बाबा मठ से महाशिवरात्रि के दिन भगवान भूतभावन देवो के देव महादेव शिव की बारात बडे धूमधाम व हर्षोल्लास से निकाली गयी।

बारात मे हजारो की संख्या मे महिला पुरूष डीजे के धून, बैन्ड बाजे के ढोल तासे के धून पर थिरकते नाचते गाते झूमते चल रहे थे। बारात मे हाथी घोडे ऊट पैदल चल  रहे थे  बारात  मे  विभिन्न प्रकार के झाकिया निकाली गयी थी। झाकिया लोगो का मन मोह ले रही थी। शिव बारात नगर के नाथ जी चौराहा पुलिस चौकी थाना कोतवाली मुन्सफी न्यायालय चौराहा हास्पीटल रोड उत्तरपट्टी भगत सिह तिराहा बस स्टेशन संतोषी मा मन्दिर पुन: उत्तरपट्टी के रास्ते मुन्सफी मोड होते हुये स्टेशन रोड प्यारेलाल चौराहा होकर नगरा रोड अमली बाबा मंदिर यानी पर्वत राज के यहा राजा दक्ष के द्वार पर पहुचा। जहा बारात देखने हजारो की संख्या मे लोग उमड़ पडे और देखने वाले जगह जगह  बारातियो पर पुष्पो की वर्षा कर रहे थे। द्वार पर बने मंडप मे द्वारपूजा के पश्चात विधि विधान व वैदिक मंत्रो के साथ विद्वत जनो ने, शिव व पर्वत राज की पुत्री पार्वती से विवाह सम्पन्न हुआ। शिव की बारात निकलने पर नगर मे जगह जगह बारात स्वागत के लिए लोग फूल मालाओ से स्वागत कर रहे थे वही बारात मे भूतभावन भगवान शिव पर पुष्पो की वर्षा कर रहे थे।

 हजारो की संख्या मे लोग बारात मे सम्मलित हुए वही महादेव जयघोष कर रहे थे नगर मे प्रमुख प्रमुख जगहो पर जलपान की नाना प्रकार की व्यवस्था किया गया था जिसमे खीर, हलवा, भंग मेवा ठडंयी, रस,आदि अच्छे व्यजन पकवान से बारातियो ने जलपान किया एवं भोजन का भी आनन्द लिया। बारात के नेतृत्व हरि प्रकाश, कमला, कन्हैया प्रसाद, हरिन्द्र वर्मा आदि लोग रहे।
रिपोर्ट: लल्लन बागी

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...