Friday, February 17, 2023

मिठाई के दुकानों पर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने की छापेमारी

संदेह के आधार पर लिए तीन नमूने
बलिया। सहायक आयुक्त औषधि द्वितीय वेद प्रकाश मिश्र के निर्देश पर दो सदस्यीय टीम ने मिठाई के दुकानों पर छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने लिये और सफाई को लेकर सम्बंधित दुकानदारों को जरूरी निर्देश दिये।

मुख्य खाद सुरक्षा अधिकारी डीके राय ने शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार यादव के साथ बैरिया बाजार में मिष्ठान के दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान बासुदेव प्रसाद पुत्र स्वर्गीय रामनाथ प्रसाद के प्रतिष्ठान खाकी बाबा का पोखरा से सन्देह के आधार पर छेने की मिठाई के तीन नमूने लिए। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राय ने बताया कि सम्बंधित नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने पर नियम संगत कार्रवाई होगी। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय श्री मिश्र ने दुकानदारों को खुले में खाद्य पदार्थ नही रखने के निर्देश दिये।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...