Tuesday, February 14, 2023

बगैर लाइसेंस के चल रही दो दवा की दुकानों को कराया बन्द

लिए गए 12 दवाओं के नमूने
बलिया। शहर के विशुनीपुर स्थित डीएनटी कटरा में संचालित दवा की दुकानों का मंगलवार को औषधि निरीक्षक श्रीधेश्वर शुक्ल ने कागजातों, दवाओं की खरीद बिक्री की रसीद, दुकानों पर लाइसेंस के प्रदर्शन आदि की जांच व निरीक्षण किया। इस दौरान बगैर लाइसेंस धारक के चल रही दो दुकानों को तत्काल बन्द करवा दिया गया। 

औषधि निरीक्षक श्री शुक्ल  डीएनटी कटरा विशुनीपुर में दवा के दुकानों के निरीक्षण में दो थोक दवा की दुकानें ऐसी मिली जिसके दुकान का लाइसेंस किसी और के नाम पर है और संचालित कोई और कर रहा था। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों दुकानों को तत्काल बन्द करा दिया। इसके बाद राहुल फार्म, सोनू मेडिकल एजेंसी, जीवा फार्म एवं मुस्कान मेडिकल एजेन्सी से विभिन्न दवाओं के 12 नमूनें लिये गये। निरीक्षण और कार्यवाही की जानकारी होते ही अन्य दवा की दुकानें बन्द हो गयी। निरीक्षण के समय वरिष्ठ लिपिक रविशंकर पाण्डेय एवं खाद्य सहायक दयाशंकर थे।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...