Thursday, February 9, 2023

दो दिवसीय सोलर लैंप निर्माण व विपणन का प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

प्रशिक्षण कार्यक्रम में विवि द्वारा गोद लिये गांव की 36 महिलाओं ने लिया भाग
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 कल्पलता पांडेय के मार्गदर्शन व शैक्षणिक निदेशक डॉ पुष्पा मिश्रा के निर्देशन में व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय सोलर लैंप निर्माण व विपणन का प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन अपायल गांव में गुरुवार को हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिये गये गांव की 36 महिलाओं ने भाग लिया।
 कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं में कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण देकर उनको लघु उद्योगों से जोड़ना है। उक्त कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की निदेशक शैक्षणिक डा0 पुष्पा मिश्रा, समाजकार्य विभाग के सहायक प्राध्यापक डा0 रूबी, डा0 प्रेमभूषण यादव, डा0 संजीव कुमार  व सोलर लैंप निर्माण की ट्रेनिंग देने आए प्रवीण कुमार यादव एवं लक्ष्मण चौधरी ने महिलाओं को प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का संचालन समाजकार्य विभाग के छात्र हरीश यादव ने किया व छात्र आशीष कुमार, सोनी यादव, प्रशांत कुमार उपाध्याय, प्रदीप गुप्ता, अमन गुप्ता भी कार्यक्रम में शामिल रहे। इस कार्यक्रम के तहत अपायल गाँव की महिलाओं ने सोलर लैंप निर्माण व विपणन सीखने के लिए बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

नवागत थानाध्यक्ष के लिए माफियाओं व तस्करो पर लगाम लगाना होगी एक चुनौती

हल्दी (बलिया)। कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने हल...