Tuesday, February 7, 2023

व्यवसायी आत्महत्या प्रकरण को लेकर मंत्री दयाशंकर सिंह से मिले व्यापारीगण

बुधवार को जनपद के सभी व्यापारी मोमबत्ती जला मृत व्यापारी को अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि
बलिया। संयुक्त व्यापार मंडल बलिया के पदाधिकारी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह से मिले तथा स्वर्गीय नंदलाल गुप्ता आत्महत्या प्रकरण में वार्ता किए।
 मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि किसी के साथ अब गलत नहीं होगा। सूदखोरों का समूल नाश होगा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक बॉक्स बनाया जाएगा जिसमें लोग अपनी समस्या को रखेंगे और उसका पूरी तरह निवारण भी किया जाएगा। सूदखोरों के खिलाफ गैंगस्टर और रासुका जैसी कठोर कार्रवाई होगी। यह बात दयाशंकर सिंह परिवहन मंत्री जी ने कहा। इस अवसर पर बासडीह विधानसभा की विधायिका श्रीमती केतकी सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू भी उपस्थित रहे। वार्ता करने वाले में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी, प्रदीप वर्मा एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल,   मंजय सिंह जिला अध्यक्ष, राहुल गुप्ता, आकाश पटेल, दिनेश तुरैहा आदि बहुत सारे लोग उपस्थित रहे।
  
इसके बाद कैंप कार्यालय पर एक बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कल शाम 7:00 बजे बलिया जनपद के बाजारों के सभी व्यापारी अपनी अपनी दुकान पर स्वर्गीय नंदलाल गुप्ता को श्रद्धांजलि देने के लिए एक- एक मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। साथ ही साथ उसका फोटो लेकर सोशल मीडिया पर प्रेषित करेंगे।

No comments:

Post a Comment

नवागत थानाध्यक्ष के लिए माफियाओं व तस्करो पर लगाम लगाना होगी एक चुनौती

हल्दी (बलिया)। कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने हल...