Monday, February 6, 2023

स्व0 नंदलाल गुप्ता आत्महत्या प्रकरण में व्यापारियों ने डीएम को सौपा मांग पत्र

मामले में अब तक की प्रगति की व्यापारियों ने ली जानकारी
बलिया। जनपद के सभी व्यापारी संगठनों का संगठन संयुक्त व्यापार मंडल, बलिया के तत्वावधान में सोमवार को स्वर्गीय नंदलाल गुप्ता आत्महत्या प्रकरण मामले में टाउन हॉल बलिया में जनपद के व्यापारी इकट्ठा होकर कासिम बाजार, चौक, रेलवे स्टेशन, चित्तू पांडे चौराहा, रोडवेज, कचहरी, टीडी कॉलेज चौराहा होते हुए जिलाधिकारी बलिया से मिलकर मांग पत्र सौंपा गया और मामले में प्रगति जाना।
रास्ते में व्यापार मंडल जिंदाबाद, व्यापारी एकता जिंदाबाद, नंदलाल गुप्ता को न्याय दे, का नारा लगता रहा। जिस पर जिलाधिकारी बलिया ने कहा कि आप की मांगों पर त्वरित कार्रवाई हो रही है जिसको आप लोग मीडिया के माध्यम से देख रहे हैं। इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी। मांग पत्र में स्वर्गीय नंदलाल गुप्ता आत्महत्या प्रकरण में दर्ज एफआईआर के सभी आरोपियों को अविलंब गिरफ्तारी हो, नंदलाल गुप्ता के पत्नी को सरकारी नौकरी, शासन के द्वारा ₹5000000 उनके परिवार को मुआवजा, मकान को पत्नी के नाम से वापस किया जाए तथा बलिया जनपद में गंभीर रूप से सूदखोरों के चंगुल में फंसे व्यापारियों को निजात दिलाई जाए। यदि सभी मांगे अविलंब नहीं मानी गई तो व्यापारी समाज दुकान बंद करके आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और जिला प्रशासन की होगी।

 मांग पत्र सौंपने वालों में प्रमुख रूप से अरविंद गांधी प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश, प्रदीप वर्मा एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल, मजय सिंह जिला अध्यक्ष, सुनील परख मंडल अध्यक्ष, राहुल गुप्ता पटरी संघ, अरुण कुमार गुप्ता जिला अध्यक्ष, घनश्याम दास जौहरी, रवि सोनी, धीरज कुमार गुप्ता, प्रदीप रस्तोगी, मनोज गुप्ता, आशीष गुप्ता सहित भारतीय तुरैहा चेतना महासभा बलिया के जिला अध्यक्ष दिनेश तुरैहा भी शामिल रहे।


संगठन अंत तक संघर्ष करने के लिए है तैयार: अरविंद गांधी
 बलिया। सोमवार को जिलाधिकारी बलिया को मांग पत्र सौंपने के बाद व्यापार मंडल के कार्यालय पर उसके बाद बैठक हुआ जिसमें अरविंद गांधी प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश ने कहा कि शासन प्रशासन की कार्रवाई सकारात्मक दिशा में चल रही है। हमें आशा विश्वास है कि हमारी सभी मांगे पूरी की जाएंगी। संगठन अंत तक संघर्ष करने के लिए तैयार हैं। 

प्रदीप वर्मा एडवोकेट, प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल ने कहा कि इस मामले में व्यापारी संगठन एक है और अपनी मांग से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पटवारी संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता ने कहा कि व्यापारी समाज सरकार और प्रशासन के तरफ देख रहा है इस मामले में क्या कार्रवाई हो रही है उस पर उसका कदम आगे बढ़ेगा। मांग पत्र देने जाते समय और उसके बाद बैठक में प्रमुख रूप से गोपाल जी गुप्ता, पशुपति गुप्ता, राजेश गुप्ता, राजकुमार रौनियार, अंकित कुमार गुप्ता, संजय सिंह, अप्पू सिंह, राधेश्याम सिंह, मोहन जी रौनियार, बालेश्वर राय, विक्रांत सिंह, जाकिर हुसैन, रितेश पांडे, राधेश्याम गुप्ता, तेज नारायण, हरिनारायण गुप्ता, पप्पू जी रौनियार, संजय कुमार गुप्ता, विजय शंकर गुप्ता आदि बहुत सारे लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

नवागत थानाध्यक्ष के लिए माफियाओं व तस्करो पर लगाम लगाना होगी एक चुनौती

हल्दी (बलिया)। कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने हल...