Monday, January 23, 2023

बलिया से होकर गुजरेगी बरौनी- अजमेर- बरौनी विशेष गाड़ी

बरौनी- अजमेर- बरौनी विशेष गाड़ी का संचलन 26 जनवरी को
वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर में लगने वाले उर्स मेला के अवसर पर रेल यात्री जनता की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 05285/ 05286 बरौनी- अजमेर- बरौनी विशेष गाड़ी का संचलन किया जायेगा। गाड़ी संख्या 05285 बरौनी -अजमेर 26 जनवरी, 2023 (गुरुवार) को तथा 05286 अजमेर -बरौनी 31 जनवरी, 2023 (मंगलवार) को एक फेरे में संचालित किया जायेगा। इस गाड़ी में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

गाड़ी संख्या 05285 बरौनी -अजमेर 26 जनवरी, 2023 गुरुवार को बरौनी से 06 :30 बजे प्रस्थान कर, समस्तीपुर से  07:40 बजे, मुजफ्फरपुर से 08 :35  बजे, हाजीपुर  से 10:15 बजे, सोनपुर से 10 :30 बजे, छपरा 12 :30  बजे, बलिया से 14 :05 बजे, फेफना से 14:32 बजे,रसड़ा से 15:00  बजे, इंदारा से15:30 बजे, मऊ  से 16 :00 बजे, मुहम्मदाबाद से 16:27 बजे, आजमगढ़ से 17:15 बजे, सरायमीर से 17:40 बजे, खोरसाना रोड से 17:55 बजे, शाहगंज से 19:30 बजे, फैजाबाद से 21:30 बजे, बाराबंकी से 23:45 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 00:35 बजे, कानपूर से 03:05 बजे, इटावा से 04:20 बजे, टूंडला से 06:15 बजे,आगरा फोर्ट से 07:30 बजे, बयाना से 09:05 बजे, गंगापुर सिटी से 10:10 बजे, सवाईमाधोपुर से 11:55 बजे, दुर्गापुरा से 14:30 बजे, जयपुर 15:00 बजे, फुलेरा से 15:47 बजे, किसानगढ़ से 16:29 बजे, मदार से 17:00 बजे छूटकर 17:15 बजे अजमेर पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05186 अजमेर– बरौनी विशेष गाड़ी का संचलन 31 जनवरी 2023 मंगलवार को अजमेर से 07:30 बजे प्रस्थान कर मदार से 07:50 बजे, किसानगढ़ से 08:05 बजे, फुलेरा से 08:49 बजे, जयपुर से 09:50  बजे, दुर्गापुरा से 10:00 बजे, सवाई माधोपुर से 12:20 बजे, गंगापुर सिटी से 13:15 बजे, बयाना से 15:10 बजे, आगरा फोर्ट से 17:15 बजे, टूंडला से 18:20 बजे, इटावा 19:42 बजे, कानपुर से 21:35 बजे, लखनऊ से 23:30 बजे छूटकर दूसरे दिन बाराबंकी से 00:37 बजे, फ़ैजाबाद से 03:50 बजे, शाहगंज से 05:35 बजे, खोरासन रोड से 06:12 बजे, सरायमीर से 06:24 बजे, आजमगढ़ से 07:00 बजे, मुहम्मदाबाद से 07:22 बजे, मऊ से 07:50 बजे, इंदारा से 08:04 बजे, रसड़ा से 09:07 बजे, फेफना से 09:30 बजे, बलिया से 10:00 बजे, छपरा से 11:15 बजे, सोनपुर से 12:15 बजे, हाजीपुर से 12:30 बजे, मुज्जफरपुर 13:25 बजे, समस्तीपुर 14:25 बजे छूट कर 16:00 बजे बरौनी पहुँचेगी।

इस गाड़ी की संरचना में एस एल आर 02 कोच, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 15 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाए जायगे।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...