Monday, January 23, 2023

चंद्रशेखर विवि में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर हुई संगोष्ठी


नेता जी के विचारो को दर्शाते हुए निकली गई रैली
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० कल्पलता पाण्डेय के संरक्षण में "नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती" मनाया गया। जिसका शुभारंभ निदेशक शैक्षणिक डॉ० पुष्पा मिश्रा और डॉ० प्रियंका  सिंह द्वारा वाग्देवी सरस्वती और नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर किया गया। 
इस कार्यक्रम में डॉ० रामशरण यादव अर्थशास्त्र विभाग  द्वारा नेता जी की जीवनी, उनके विचारों और उनके द्वारा भारत के स्वंत्रता में दिए गए बहुमूल्य सहयोग को याद करते हुए साइमन कमीशन, स्वराज भारतीय पार्टी आदि के बारे में विस्तृत व्याखान दिया। प्राचीन इतिहास विभाग के डॉ० अमृतानंद ने सुभाष चन्द्र बोस को याद करते हुए उनके पराक्रम एवम् आजाद हिंद फौज से जुड़ी महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण और विद्यार्थियों द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया जिसमे नेता जी के विचारो को दर्शाया गया। कार्यक्रम का संयोजक राजनीतिक विज्ञान विभाग द्वार किया गया जिसका संचालन डॉ० रजनी चौबे ने किया। 
इस कार्यक्रम में डॉ० अजय चौबे, डॉ० विनीत सिंह, डॉ० प्रमोद, डॉ० मनोज कुमार, डॉ० अनुराधा राय, डॉ० छबीलाल, डॉ० प्रवीण, डॉ० अभिषेक एवं अन्य प्राध्यापक और विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...