Friday, January 20, 2023

युवा नेतृत्व व सामुदायिक विकास तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

नेहरू युवा केंद्र बलिया के तत्वावधान में हो रहा प्रशिक्षण कार्यक्रम
बलिया। नेहरू युवा केंद्र बलिया उत्तर प्रदेश (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी रविन्द्र मोहन के निर्देशानुसार 20 से 22 जनवरी को युवा नेतृत्व व सामुदायिक विकास तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ जयप्रकाश नारायण स्मारक प्रतिष्ठान जे.पी. नगर, बलिया में हुआ। शिविर का उद्घाटन जिला युवा अधिकारी रविन्द्र मोहन, जे.पी. ट्रस्ट के प्रबंधक अशोक सिंह, डीपीओ सलभ उपाध्याय, प्रशिक्षक अंगद यादव, अभिषेक राय और नंदिनी सिंह के द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी रविन्द्र मोहन ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करना एवं युवा मंडल के माध्यम से सामुदायिक विकास के कार्यो में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करना है। जिले के प्रत्येक युवा मंडल, महिला मंडल से आए हुए 40 प्रतिभागियों को 20 से 22 जनवरी तक विषय- वस्तु, युवा क्लब एनजीओ के मुख्य तत्व, संगठित रखने के लिए क्लब की सक्रियता, ग्राम पंचायत द्वारा चलाई गई योजनाएं, लोक सहभागिता बढ़ाने में युवा क्लब की भूमिका एवं व्यक्तित्व विकास तथा जीवन कौशल, बच्चों के नैतिक मूल्य, आर्थिक विकास के विषय में कुशल प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया गया। 

प्रशिक्षक अंगद यादव ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान युवा मंडल, युवा मंडल के माध्यम से स्वयं सेवा भावना, व्यक्तित्व विकास, जीवन कौशल, प्रतिवेदन प्रस्तुति, सामुदायिक विकास का स्वरुप, समूह चर्चा एवं ग्राम पंचायतों द्वारा चलाई गई योजनाओं में युवा मंडल कैसे  कार्य कर सके और उपरोक्त सभी विषयों के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी दी। प्रशिक्षक नंदिनी सिंह ने युवाओं को व्यक्तित्व विकास के विषय में विस्तार पूर्वक बताया। इस दौरान प्रशिक्षक अभिषेक राय ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को समाज के हर क्षेत्र में मंच देने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र खेल कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, व सरकार की विभिन्न योजनाओं को युवा मंडलो के सहयोग से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाता है।

 जिला परियोजना अधिकारी सलभ उपाध्याय ने इस दौरान नमामि गंगे परियोजना के विषय में उपस्थित युवाओं को विस्तार पूर्वक बताया तथा गंगा को स्वच्छ करने हेतु शपथ भी दिलाया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र और बैग भी दिए गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से मुरली छपरा विकास खण्ड के स्वयं सेवकों के द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...