Friday, January 20, 2023

निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कार्यक्रम में श्रीराम इनसाइट द्वारा  शेयर बाज़ार व म्युचुअल फण्ड के बारे में दी गई जानकारी
बलिया। श्रीराम इनसाइट शेयर ब्रोकर्स लिमिटेड द्वारा बलिया में शुक्रवार को निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
       कम्पनी के महाप्रबंधक अवधेश कुमार सिंह

इस दौरान कोलकाता हेड ऑफिस से आये कम्पनी के महाप्रबंधक अवधेश कुमार सिंह ने दर्जनों निवेशकों को शेयर बाज़ार और म्युचुअल फण्ड के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया। श्री सिंह ने निवेशकों को सलाह देते हुए कहा कि वे बाज़ार की अटकलों के आधार पर निवेश न करें और केवल सेबी के पास पंजीकृत मध्यस्थों के जरिये ही निवेश करें। उन्होंने ये भी बताया कि कैसे महंगाई दर हमारी गाढ़ी कमाई के पैसे को साल दर साल घटाती जा रही है। निवेशकों को अपनी वित्तीय योजना बनानी चाहिए और अपने वित्तीय लक्ष्यों के अनुरूप निवेश के लिए वित्तीय उत्पादों का चयन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि म्युचुअल फण्ड अथवा शेयर बाज़ार में कुछ मूलभुत सिद्धांतों जैसे नियमित बचत और एक विविधता वाले पोर्टफोलियो में निवेश को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए। साथ ही म्युचुअल फण्ड में एकमुश्त व एसआईपी के माध्यम से निवेश पर बारीकी से जानकारी दिया। 

निवेशकों ने अपने प्रश्नों के माध्यम से निवेश एवं जोखिम संबंधी अहम जानकारियों का लाभ उठाया। कार्यक्रम का संचालन ब्रांच इंचार्ज दिनेश्वर प्रसाद चतुर्वेदी ने किया।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...