Sunday, January 22, 2023

भारत माता पूजन का कार्यक्रम 23 जनवरी को

नेताजी की 126वीं जयंती के अवसर पर होगा आयोजन
बलिया। देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस आज भी अपने योगदान के लिए जाने जाते हैं। आजाद हिंद फौज की स्थापना करने वाले नेताजी का नाम देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों की सूची में शामिल है। देश के लोगों में आजादी को लेकर नया जोश और उर्जा भरने के लिए सुभाष चंद्र बोस ने ही 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' का नारा दिया था। उनका यह नारा आज भी लोगों में एक अलग उत्साह भर देता है।

 गुलामी की बेड़ियों को तोड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले नेताजी की 126वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया नगर के अयोजकत्व में दिनांक 23 जनवरी दिन सोमवार को सायं काल 5:30 बजे से बलिया शहर के चौक स्थित शहीद पार्क में भारत माता पूजन का कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्षप्रान्त के आदरणीय सह प्रान्त प्रचारक अजय जी का पाथेय प्राप्त होगा। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक व समाज के बन्धु व माताएं-बहनें सम्मिलित होंगी।

ज्ञात हो कि भारत माता पूजन का कार्यक्रम 23 जनवरी से 31 जनवरी तक विभिन्न नगरों, खण्डों एवं गांवों में सम्पन्न की जाएगी। उपरोक्त जानकारी जिला प्रचार प्रमुख मारुति नन्दन द्वारा दी गयी।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...