Wednesday, December 21, 2022

जवानों के देश के प्रति समर्पण से सीख लेना चाहिए युवा पीढ़ी को: रामगोविंद चौधरी

मनाई गई शहीद जवान की 31वीं पुण्यतिथि
बलिया। बांसडीह रोड क्षेत्र के शाहपुर ग्राम सभा में सेना के शहीद जवान की 31वीं पुण्यतिथि मनाई गई। शाहपुर मे बलिया बासाडीह मार्ग पर स्थापित शहिद जवान रामाशंकर यादव के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत उत्तर प्रदेश विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने किया। 
इस अवसर पर अपने संबोधन में रामगोविंद चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में हम अपने शहीदों एवं समाज सुधारकों के जीवन से सीख ले कर के ही देश को आगे ले जा सकते हैं। युवा पीढ़ी को जवानों के देश के प्रति समर्पण से सीख लेना चाहिए। श्री चौधरी ने कहा कि जब सेना के जवान अपनी जान की बाजी लगाकर सरहद की सुरक्षा करते हैं तब जाकर के हम देश के नागरिक अपने देश के अंदर चैन की नींद सो पाते सेना के जवानों का सम्मान सर्वोपरि है इनके बलिदानों के बल पर ही आज देश सुरक्षित है। भारत के सैनिक दुनिया के सैनिकों में सर्वश्रेष्ठ हैं मैं शहीद सैनिक के प्रति समाजवादी पार्टी एवं क्षेत्र के समस्त नागरिकों के तरफ से श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।

इस अवसर पर ब्रह्म कुमारी समाज की सैकड़ों महिलाओं ने भी अपने तरफ से श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इस मौके पर उपस्थित लोगों में सर्वश्री हरेंद्र सिंह, सुशील पाण्डेय "कान्हजी", अशोक यादव, मनोज वर्मा, विजय सिंह, चंद्रभान यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

मां सावित्री क्लीनिक एवं क्षार सूत्र सेंटर का हुआ शुभारंभ

आयुर्वेदिक पद्धति से किया जाएगा उपचार बलिया। नगर के गड़वार रोड मुलायम नगर निधआयुर्वेदिक पद्धति से उपचार किया जाएगारिया गाँव मे म...