जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के छात्रों ने क्षेत्र कार्य की मांगी अनुमति
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. कल्पलता पाण्डेय के मार्गदर्शन में एवं विभागाध्यक्ष डॉ पुष्पा मिश्रा की अध्यक्षता में समाज कार्य विभाग, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के एम.यस.डब्ल्यू. के विद्यार्थीयों को न्याय पीठ/बाल कल्याण समिति व उससे सम्बंधित सेन्टरों में बाल कल्याण समिति द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त किया और वहाँ पर क्षेत्र कार्य की अनुमति मांगी।
उक्त कार्यक्रम में श्रीमती प्रज्ञा पाण्डेय, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति ने विश्वविद्यालय के छात्रों का स्वागत किया और उनके आने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने विद्यार्थीयों को बताया कि आज वृद्ध सेवा आश्रमों में काउंसलिंग की अत्यधिक आवश्यकता है और युवाओं में सामाजिक संवेदनशीलता के महत्व को रेखांकित किया। श्री अजहर ने चाइल्ड लाइन और बाल न्यायालय में आने वाले केसों, उनकी जटिल प्रकृति, पड़ने वाले दबावों को अनेक केसों के उदाहरण के माध्यम से विद्यार्थीयों का ज्ञानवर्धन किया। सभी छात्रा शैक्षिक भ्रमण से उत्सुक दिखे और अजहर जी के सम्मुख अपने अनेक सवालों को रखा। वह यह भी जानना चाहा कि समाज कार्य के विद्यार्थी होने के नाते वह उपरोक्त कार्यक्रमों से कैसे जुड़ सकते हैं।
कार्यक्रम में समाज कार्य विभाग के सहायक आचार्य डॉ. संजीव कुमार, समाज कार्य विभाग के छात्र दीपक सिंह, कृष्ण प्रताप यादव, आदित्य पाण्डेय, मनीष कुमार निगम, नेहा व आरजू जेबा सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: विनय कुमार
No comments:
Post a Comment