Saturday, December 3, 2022

पकड़े गए तीन नफर शातिर चोर

कब्जे से चोरी की दो मोटर साइकिल बरामद
बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रसड़ा जनपद बलिया पुलिस द्वारा तीन नफर शातिर चोर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की 02 अदद मोटर साइकिल व 02 अदद अवैध चाकू व 01 अदद चाबी नुमा पना मोटर साइकिल के लाक तोड़ने की गोटी बरामद किया।

जानकारी के अनुसार थाना रसड़ा के उ.नि.अजय यादव व उ.नि. हितेश कुमार मय पुलिस फोर्स  देखभाल क्षेत्र, पेण्डिगं विवेचना, तलाश वाँछित वारण्टी, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में क्षेत्र में मामूर होकर तिराहीपुर पुल पर चेकिंग के दौरान 01 वाहन पर तीन व्यक्ति  शिवरी अमहट की  तरफ से आते हुए दिखाई दिये जिन्हे रुकने का इशारा किया गया तो वह व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल को घुमाकर भागना चाहें जिनको शक के आधार पर पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया। जमातलाशी के दौरान अभियुक्तों के कब्जें से 02 अदद अवैध चाकू व 01 अदद चाबी नुमा पना मोटर साइकिल के लाक तोड़ने की गोटी बरामद हुआ अभियुक्तो से पूछताछ दे दौरान पकड़े गये तीनों अभियुक्तों की निशानदेही पर 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद कर सभी अभियुक्तों को हिरासत पुलिस में लिया गया। तथा बरामद दोनों मोटर साइकिल व अवैध चाकू को कब्जा पुलिस में लेकर अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । 

पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 435/2022 धारा 41/411/413 /419 /420/467/468/471 भादवि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रसड़ा जनपद बलिया

अभियुक्तगण का नाम पता-
1. दिलीप कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी नागपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया 
2. विकाश यादव पुत्र स्व0 नन्दु यादव निवासी बलुआ बेसवान थाना रसड़ा जनपद बलिया 
3. विपिन उर्फ बुलट पुत्र राम बचन निवासी रामपुर हाजिया थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया

बरामदगी का विवरण –
1. चोरी की 02 अदद मोटर साइकिल (ग्लैमर व स्पलेण्डर प्लस)
2. 02 अदद अवैध चाकू   
3. 01 अदद चाबी नुमा पना मोटर साइकिल के लाक तोड़ने की गोटी

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ.नि. अजय कुमार यादव थाना रसड़ा जनपद बलिया
2. उ.नि. हितेश कुमार थाना रसड़ा जनपद बलिया 
3. का.अजीत सिंह थाना रसड़ा बलिया 
4. का.मानस सिंह थाना रसड़ा बलिया।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...