Saturday, November 5, 2022

मूलभूत यांत्रिक सुविधाओं से वंचित गाँव का मिनी सचिवालय पंचायत भवन गोपालपुर

भुगतान के बाद भी प्रिन्टर, वैब कैमरा एवं यथेष्ट मात्रा में कुर्सी नही है उपलब्ध
चिलकहर (बलिया)। प्रदेश सरकार द्वारा जनता के सामान्य समस्याओं के त्वरित निस्तारण के मद्देनजर हर गांव में मिनी सचिवालय पंचायत भवनों का निर्माण एवं जनता के कार्यो के सम्पादक के लिए पंचायत सहायक डाटा इंट्री आपरेटर की  नियुक्ति की गई है। लेकिन ग्राम पंचायत गोपालपुर का मिनी सचिवालय आज भी मूलभूत यांत्रिक उपकरणों एवं आवश्यक संसाधनों से बंचित है। जिससे यह पंचायत भवन मात्र शो-पीस बन कर रह गया है।

 शहीद चन्द्र शेखर आजाद पार्क के प्रांगण में स्थित गाँव सभा का मिनी सचिवालय "पंचायत भवन"  में यांत्रिक उपकरण प्रिन्टर वैव कैमरा भुगतान के लगभग एक वर्ष बाद भी आज तक उपलब्ध नहीं है। वही पंचायत भवन पर वाईफाई तो लगा है लेकिन रिचार्ज के अभाव में आज तक चालू नही है, जिसे गरीब जनता को अपने कामो के लिए चट्टी चौराहे पर बाहर दौडना पड रहा है। पंचायत भवन गोपालपुर में कार्यरत महिला पंचायत सहायक से पूछने पर कहा जाता है कि हमारे यहाँ अब तक प्रिन्टर, वैव कैमरा नही है। वाई फाई रिचार्ज न होने के कारण मोबाइल से कनेक्ट पर किसी तरह कुछ कार्य किया जा रहा है।

 एक प्रश्न के उत्तर में उसके द्वारा कहा गया कि यांत्रिक उपकरणों के अनुपलब्धता के बारे मे ग्राम पंचायत अधिकारी, सहा0 विकास अधिकारी (पं) खण्ड विकास अधिकारी चिलकहर अवगत है।

सरकार एवं जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए लोकहित में मिनी सचिवालय पंचायत भवन गोपालपुर में मूल भूत यांत्रिक उपकरणों यथा प्रिन्टर, वैब कैमरा आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का कष्ट करे।

रिपोर्ट: गोपीनाथ चौबे

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...