Friday, September 9, 2022

शाहगंज-मऊ-इंदारा-फेफना रेल खण्ड का मंडल रेल प्रबंधक ने किया विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

दोहरीकरण सह विद्युतीकरण एवं अन्य निर्माण परियोजनाओं की प्रगति का किया निरीक्षण
वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी  रामाश्रय पांडेय आज 09 सितम्बर शुक्रवार को अपर मंडल रेल प्रबंधक राहुल श्रीवास्तव, मुख्य परियोजना प्रबंधक (RVNL) विकास चन्द्रा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ए पी सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर एस पी श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) आर एन सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (ऑपरेशन) ए के श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, मंडल इंजीनियर सामान्य पी पी कुजूर, मंडल विद्युत इंजीनियर (कोचिग)  अजय ऋषि तथा मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ शाहगंज- मऊ- इंदारा- फेफना रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण कर रहे हैं। 
विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री पांडेय ने इस रेल खण्ड की संरक्षा, परिचालन क्षमता में सुधार यथा दोहरीकरण सह विद्युतीकरण एवं अन्य निर्माण परियोजनाओं की प्रगति का निरीक्षण किया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने इस रेल खण्ड पर स्थित दीदारगंज, सरायमीर, खुरासन रोड, फरिहा, आजमगढ़, सठियांव, मुहम्मदाबाद, इन्दारा, रतनपुरा, रसड़ा, चिल्कहर एवं फेफना   स्टेशनों का निरीक्षण कर यात्री सुविधा विकास कार्यों समेत स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, संरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं, परिचालनिक सुविधाओं रख-रखाव एवं साफ- सफाई की भी जांच की और संबंधित को दिशा निर्देश दिया। 
इस दौरान उन्होंने उक्त रेल खण्ड पर दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण के निमित्त चल रहे विकास कार्यों तथा इस रेल खण्ड के  विभिन्न स्टेशनों पर निर्माणाधीन यार्ड विस्तार, विस्तृत प्लेटफार्म,स्टेशन पैनल, स्टेशन मास्टर कक्ष,पैदल उपरिगामी पुल, स्टेशन भवन, गुड्स शेड, यात्री बेंच/छाजन एवं प्रतीक्षालय आदि का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लेन का निर्देश दिया।
मंडल रेल प्रबंधक अपनी निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से इस रेल खण्ड के दोहरीकरण सह विद्युतीकरण के प्लान के अनुसार उक्त स्टेशनों पर प्र्सतावित यार्ड प्लान के अनुरूप नए प्लेटफॉर्म के निर्माण, प्लेटफार्म के उच्चीकरण, पैदल उपरिगामी पुल के निर्माण, स्टेशन पैनल के विस्तार, स्टेशन भवन के सुधार एवं स्टेशन की सीमा पर बाउंड्री वाल एवं स्टेशनों को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली अप्रोच रोड का भी निरीक्षण किया और सम्बंधित को  निर्देश दिया। अपने निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने पारिचलनिक सुगमता तथा रेलवे नेटवर्क की आधारभूत संरचना के विकास की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण दोहरीकरण प्रोजेक्ट पर, रेल विकास निगम लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों को इसे निर्धारित समय सीमा मे गुणवत्ता के उच्चतम मानकों के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिए।  जिससे शाहगंज- आजमगढ़- इंदारा- फेफना रेल खण्ड पर ट्रेनों की परिचालनिक क्षमता बढ़ाकर  समय पालन में अपेक्षित सुधार लाया जा सके।

अपने निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने उक्त रेल खण्ड के स्टेशनों पर जनप्रतिनिधियों से यात्री सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली और युक्तियुक्त यात्री आवश्यकताओं के अनुरूप सुविधाएँ उपलब्ध कराने का अस्वासन दिया। इसके अतिरिक्त अपने विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के पश्चात रेलपथ के अनुरक्षण मानकों को बेहतर बनाने तथा रेलपथ पर नियमित पेट्रोलिंग कराये जाने का निर्देश दिया।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...