Saturday, September 10, 2022

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में शुरू हुई कक्षाएं

रोडवेज बस सेवा भी हुआ प्रारम्भ
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय  के भोजपुरी भवन परिसर में  संचालित समस्त पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर की कक्षाएँ प्रारंभ हो चुकी है।निदेशक शैक्षणिक डॉक्टर पुष्पा मिश्रा ने  समस्त छात्र छात्राओं को निर्देशित किया  है कि वे  कक्षाओं में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया है कि रोडवेज बस स्टेशन बलिया से आवागमन के लिए बस सुविधा शुरू हो चुकी है। प्रथम पाली के लिये सुबह 8 बजे प्रस्थान कर बसन्तपुर मोड़ होते हुए विश्वविद्यालय पहुँच जाएंगी। द्वितीय पाली के लिए 11.30 बजे रोडवेज  से प्रस्थान करेंगी। विश्व विद्यालय से बस की वापसी दोपहर 12 20 और  शाम 4 बजे होगी। एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर प्रियंका सिंह और एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर अजय कुमार चौबे सहित अन्य प्राध्यापक गण की निगरानी में कक्षाएं संचालित हो रही है। विश्वविद्यालय में नवनियुक्त शिक्षकों द्वारा पठन पाठन शुरू है। छात्र कक्षा में शामिल होकर अधिक से अधिक ज्ञान वृद्धि करे।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...