Saturday, July 9, 2022

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का शहर में पैदल मार्च

बलिया। बकरीद त्यौहार को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने नगर क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया। 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप बकरीद का त्यौहार सकुशल सम्पन कराने के लिये पुलिस  विभाग पूरी तरह तैयार है। मार्च के दौरान उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। साथ ही कहा कि जो लोग अफवाह फैलाते हुए पाए जाएं उन्हें चिन्हित कर तुरंत नजदीकी थाने में सूचित किया जाए। जिससे कि समय रहते हैं उन पर कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक  विशुनीपुर जमा मस्जिद भी गए और वहां का जायजा लिया। जनपद के वरिष्ठ समाज सेवी हाजी अफसर आलम से शान्ति व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा की।

पैदल मार्च के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी,नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार, सीओ सिटी प्रीति त्रिपाठी, शहर कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी अनुराग रंजन, ओक्टेनगंज चौकी इंचार्ज ए के पांडेय तथा पीएसी बल मौजूद रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...