Monday, July 4, 2022

माँ गंगा के प्रति हमारी भूमिका विषयक प्रबुद्ध गोष्ठी कल

गंगा समग्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह 'लल्लू बाबू'होंगे गोष्ठी के मुख्य अतिथि 
बलिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मां गंगा को उसके पिछले गौरव पर लाने के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण की दिशा में काम करने के उद्देश्य से शुरू किये गए अनुषांगिक संगठन गंगा समग्र द्वारा 'माँ गंगा के प्रति हमारी भूमिका' विषय पर एक प्रबुद्ध गोष्ठी कल 05 जुलाई 2022 दिन मंगलवार को अपरान्ह 3 बजे से नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर, बलिया पर आयोजित होगी। 

इस गोष्ठी के बारे में जानकारी देते हुए गंगा समग्र गोरक्षप्रान्त के प्रांत प्रमुख गिरीश नारायण चतुर्वेदी ने बताया कि इस गोष्ठी के मुख्य अतिथि गंगा समग्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह 'लल्लू बाबू' होंगे जो गोष्ठी को सम्बोधित करेंगे। इस गोष्ठी में गोरक्षप्रान्त व अवध प्रान्त के संगठन मंत्री विजय राज जी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बलिया विभाग के विभाग प्रचारक तुलसीराम जी विशिष्ट अतिथि होंगे। इस गोष्ठी की अध्यक्षता गोरक्षप्रान्त के पालक तथा सहायक नदियों के क्षेत्रीय संयोजक राज किशोर मिश्र जी करेंगे। गोष्ठी में प्रान्त, जिला, खंडों एवं नगरों के सभी कार्यकर्ताओं सहित गंगा प्रेमी व गंगा पुत्रों की उपस्थिति रहेगी।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...