Sunday, July 10, 2022

अग्निपथ के विरोध में सम्मिलित सात प्रदर्शनकारियों की हुई गिरफ्तारी

रेसुबल बलिया तथा सीआईबी वाराणसी द्वारा संयुक्त कार्यवाही
बलिया। गत 17 जून को रेलवे स्टेशन बलिया प्लेटफार्म, व वाशिंग पिट में करीब 350 से 400 की संख्या में छात्रों व नवयुवकों की भीड़ द्वारा आकर सेना में अग्निपथ व अग्निवीर योजना के विरोध में गाड़ियों व स्टेशन परिसर में तोड़फोड़ व आगजनी करते हुए रेल परिचालन बाधित करते हुए हिंसक प्रदर्शन किया गया।

इस संबंध में रेसुबल पोस्ट बलिया पर CR. No.- 161/ 22  अंतर्गत धारा 145, 146, 147, 153, 174 रेल अधिनियम  सरकार बनाम अज्ञात करीब 350 से 400 छात्र व नवयुवक पंजीकृत किया गया था, जिसकी जांच प्रभारी निरीक्षक/ बलिया द्वारा की जा रही थी।दिनांक- 10.07.22 को  कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक (IPF PS), तथा सीआईबी/ वाराणसी टीम द्वारा उपरोक्त मामले के जांच क्रम में वांछित अज्ञात प्रदर्शन कारियों के खोजबीन सुराग रस्सी पतारसी के दौरान बलिया एनसीसी तिराहे पर मुखबिर खास की सूचना पर 05 व्यक्तियों को हिरासत आरपीएफ लिया गया। नाम क्रमश 1. पीयूष कुमार यादव s/o सूर्य प्रसाद यादव, निवासी स्वामी विवेकानंद कॉलोनी तिखमपुर थाना- कोतवाली बलिया, जिला- बलिया, उम्र 20 वर्ष। 2. आदित्य वर्मा पुत्र गुलाब चंद्र वर्मा निवासी स्वामी विवेकानंद कॉलोनी तिखमपुर थाना कोतवाली जिला बलिया उम्र 19 वर्ष  3. कृष्णा मिश्रा पुत्र कृत्यानंद मिश्रा निवासी स्वामी विवेकानंद कॉलोनी थाना कोतवाली जिला बलिया उम्र 18 वर्ष  4. हरे राम वर्मा पुत्र जगदीश वर्मा निवासी रघुनाथपुर थाना बस्ती रोड जिला बलिया उम्र 28 वर्ष। 5. प्रथमेश यादव पुत्र श्री शिव विचार यादव निवासी कटोरिया थाना फेफाना जिला बलिया उम्र करीब 20 वर्ष।

उक्त सभी को उनके जुर्म से बखूबी अवगत कराते हुए समक्ष गवाहन समय करीब 7:35 बजे हिरासत आरपीएफ लिया गया और विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की गई। पुनः करची परुआ ग्राम से  6. शुभम गुप्ता पुत्र राजेंद्र गुप्ता निवासी नारायणपुर सिंहपुर थाना फेफना जिला बलिया उम्र 19वर्ष  07. सोनू कुमार पुत्र राज कुमार रामनिवासी कर्चिपरुआ थाना फेफना जिला बलिया उम्र 19 वर्ष को समय करीब 13.15 बजे हिरासत आरपीएफ लेकर विधिक कार्यवाही की गई। 

गिरफ्तारी के दौरान मानवाधिकार और माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों का बखूबी पालन किया गया। शेष प्रदर्शनकारियों की खोजबीन व पतारसी की जा रही है।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...