Tuesday, July 5, 2022

'प्राक्रतिक' एवं 'मानव जनित' आपदा पर डा0 गणेश पाठक की दो पुस्तकें प्रकाशित

विद्यार्थियों एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष रूप से सिद्ध होगी उपयोगी
बलिया। अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा, बलिया के पूर्व प्राचार्य एवं पूर्व भूगोल विभागाध्यक्ष तथा जननायक चन्द्रशेखर विश्व विद्यालय बलिया के पूर्व शैक्षणिक निदेशक डा०गणेश कुमार पाठक की दो पुस्तकों का राजेश पब्लिकेशंस, नई दिल्ली से प्रकाशन हुआ। 
पहली पुस्तक "मानव जनित आपदाएं एवं उनका प्रबंधन" है, जो अभिनव कुमार पाठक के सहलेखन में प्रकाशित हुआ है, जबकि दूसरी पुस्तक "प्राकृतिक आपदाएं एवं उनका प्रबंधन" है, जो डा० अखिलेश्वर कुमार द्विवेदी के सहलेखन में प्रकाशित हुआ है।
     
डा० पाठक ने बताया कि यह पुस्तक भूगोल के स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों सहित अन्तरानुशासित विषयों के विद्यार्थियों एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष रूप से उपयोगी सिद्ध होगी,ऐसा लेखकों को विश्वास है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी डाo पाठक की चार पुस्तकें- सेवाकेंद्र एवं ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन, बलिया का भूगोल एवं पर्यावरण,आपदा प्रबंधन एवं जलवायु परिवर्तन प्रकाशित हुई हैं, जो विशेष चर्चित रही हैं। भविष्य में भी डाo पाठक की कुछ महत्वपूर्ण पुस्तकों का प्रकाशन होने वाला है। डाo पाठक सहित सहलेखकों कों प्रबुध्दजनों द्वारा, शिक्षकों द्वारा एवं विद्यार्थियों द्वारा विशेष रूप से बधाईयां दी जा रही है।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...