Wednesday, March 9, 2022

स्ट्रांग रूम की तरफ आने जाने वाले हर व्यक्ति व गाड़ी पर सपा कार्यकर्ता रखें कड़ी नजर: रामाशंकर राजभर

मतगणना हेतु पूर्व सांसद रामाशंकर राजभर को सपा ने नियुक्त किया पर्यवेक्षक
बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा जनपद में मतगणना हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त होने के बाद पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव रामाशंकर राजभर ने बुधवार को पार्टी के जिला कार्यालय पर प्रेस के प्रतिनिधियों से वार्ता किया।

इस दौरान श्री राजभर ने कहा कि प्रशासन में बैठे सच्चे अधिकारी, पुलिसकर्मी, पत्रकार एवं जनपद के किसान नौजवान जिन्होंने सत्ता में बदलाव के लिए वोट दिया है। वह आगे आकर लोकतंत्र की रक्षा करने का काम करें। श्री राजभर ने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए समाजवादी पार्टी हर रास्ते को अपनाएगी। सुल्तानपुर, सोनभद्र बरेली व वाराणसी में ईवीएम के साथ जो तस्वीरें आ रहे हैं वह एक बड़े साजिश के तरफ इशारा कर रही हैं। वहीं पर बैलेट पेपर कूड़ेदान में मिल रहे हैं। इस पर चुनाव आयोग को कड़ा कदम उठाते हुए अपने निष्पक्षता का परिचय देना चाहिए अन्यथा यह लोकतंत्र का आखिरी चुनाव होगा। पुनः लोकतंत्र की लड़ाई को लड़ने के लिए आजादी के लड़ाई जैसी क्रांति करनी पड़ेगी। हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का निर्देश है कि बिना अंतिम परिणाम घोषित हुए कोई भी प्रत्याशी मतगणना स्थल से बाहर नहीं जाएंगा। भाजपा की मतपत्रों एवं ईवीएम से छेड़छाड़ कर लोकतंत्र को लूटने की साजिश हम कामयाब नहीं होने देंगे और अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे। राष्ट्रीय महासचिव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि स्ट्रांग रूम की तरफ आने जाने वाले हर व्यक्ति व गाड़ी पर समाजवादी कार्यकर्ता कड़ी नजर रखें। आवश्यकता होने पर उसकी जांच भी कराएं। क्योंकि भाजपा के लोग पंचायत चुनाव के दौरान घपले बाजी करके जो खेल खेले हैं उससे उनका ध्यान जनता के मत पर नहीं बल्कि लोकतंत्र पर डकैती करके सत्ता अख्तियार करने पर है। राष्ट्रीय महासचिव ने समाजवादी कार्यकर्ताओं से अपील किया है कि मतगणना की तिथि 10 मार्च को मतगणना स्थल के आसपास आप सबकी उपस्थिति होनी चाहिए जिससे सत्ता के दबाव में काम करने वाले लोगों को रोका जा सके तथा देश और प्रदेश में लोकतंत्र की सरकार गठित हो सके। 

पत्रकार वार्ता के समय पूर्व अध्यक्ष यशपाल सिंह डॉक्टर विश्राम यादव, जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय "कान्हजी", राजन कनौजिया आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...