त्योहारों के मद्देनजर हुई शांति समिति की बैठक
रसड़ा (बलिया)। जनपद के रसडा़ नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में होली व शबेबरात को लेकर रसडा़ कोतवाली में रसडा़ तहसीलदार प्रभात सिंह के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई।
बैठक में उन्होंने कहा कि त्योहार सबका एक होता है। यह त्योहार आपसी भाईचारा और प्रेम का त्योहार है। इस पर्व में सभी एक दूसरे गिले शिकवे भूलकर गले मिलते है। वही शबेबरात पर मगफिरत के लिए दुआ मांगते है। वहीं थाना प्रभारी राजीव सिंह नें होली दहन के स्थान की साफ सफाई पर ध्यान देने की बात कहीं। कहा कि अगर इस होली पर्व में कोई अराजक तत्व गड़बड़ी किया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
इस मौके पर एसएसआई चंद्र प्रकाश कश्यप, चौकी इंचार्ज रविन्द्र पटेल, नगर पालिका परिषद विद्युत विभाग के अलावा सामाजिक लोग अजय कुमार, सलाउद्दीन अंसारी, आनंद सिंह, अफताब आलम उर्फ(मंटू), अभय सिंह, गुड्डू सिंह, डब्बू सिंह, गांधी गुप्ता, अरुन सिंह, फारुख आलम, रबिन्द्र यादव, चुन्नू अंसारी, राजेंद्र जायसवाल, राजेश राजभर, प्रदीप गुप्ता, विक्रम सिंह, गोलु सिंह, सूर्य प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहें।
रिपोर्ट: लल्लन बागी
No comments:
Post a Comment