Monday, March 14, 2022

रसड़ा तहसील परिसर में शॉर्ट फिल्म रिटायरमेंट की शूटिंग प्रारंभ

शूटिंग को देखने के लिए तहसील परिसर में वादकारियों, तहसील कर्मचारियों की लगी भीड़
रसड़ा (बलिया)। रा पिक्चर प्रोडक्शन मुंबई द्वारा सोमवार को रसड़ा तहसील परिसर में रिटायरमेंट शॉर्ट फिल्म की शूटिंग प्रारंभ की गई। यह पिक्चर हॉट स्टाप ऐप पर रिलीज की जाएगी।

यह पिक्चर एक रिटायरमेंट  सरकारी कर्मचारी के जीवन पर आधारित है जिसने अपने परिवार के सपने को पूरा करने के लिए अपने सपने की आहुति दे दी। यह एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की कहानी है जिसने यह सपना देखा था कि वह पढ़ लिख कर आईएएस पीसीएस बनेगा। लेकिन परिवार की आर्थिक और दयनीय स्थिति को देखते हुए वह अपनी पढ़ाई पूरी न करके एक क्लर्क का जाब करने पर मजबूर हुआ और उसने अपने सपने की आहुति देकर परिवार को सजाया और संवारा। इस पिक्चर में आठ लोगों की टीम काम कर रही है जिसमें रिटायरमेंट पिता के रूप में सुधीर कुमार मुख्य किरदार में है। डॉ प्रकाश श्रीवास्तव एसोसिएट डायरेक्टर, विनय सिंह प्रोपराइटर, प्रोडक्शन मैनेजर रोहित श्रीवास्तव, अरविंद जाधव राहुल लावे एवं पत्नी के किरदार में विप्रा सिंह है। इस शूटिंग को देखने के लिए तहसील परिसर में वादकारियों, तहसील कर्मचारियों एवं वकीलों की भारी भीड़ दर्शक दीर्घा में मौजूद रही। यह शूटिंग लगातार चार दिनों तक चलेगी और इसे तीन महीने बाद हॉट स्टार ऐप पर रिलीज किया जाएगा।
रिपोर्ट: लल्लन बागी

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...