Tuesday, March 15, 2022

यही बच्चे आने वाले दिनों में करेंगे देश का नाम रोशन: शिव प्रकाश राय

स्वामी सहजानन्द स्कूल, भरौली में कोविड-19 पर आयोजित हुआ वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम
बलिया। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उ0प्र0 के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब, बलिया द्वारा  छात्र/छात्राओं हेतु कोविड-19 वैश्विक महामारी पर वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 15 मार्च मंगलवार को स्वामी सहजानन्द स्कूल, भरौली- बलिया मे किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव प्रकाश राय ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
    जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते वक्ता

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत तथा विज्ञान गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  बक्सर, बिहार के शिक्षक शिव प्रकाश राय ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में कोविड-19 के बारे में सही तरीके से वैज्ञानिक अभिरुचि जागृत होती है और साथ ही कल से12 वर्ष से ऊपर के सभी बच्चे कोरोना का टीका अवश्य लगवा ले। साथ ही दूसरे को भी इसके लिए जागरूक करें। विज्ञान प्रदर्शनी पर चर्चा करते हुए कहा कि यही बच्चे आने वाले दिनों में अब्दुल कलाम जैसे उदाहरण बन कर देश का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान स्वामी सहजानन्द स्कूल भरौली,सेवा सदन स्कूल कथरिया सहित विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने कोविड-19 पर आधारित मॉडल प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल के सदस्यों आशुतोष कुमार सिंह, नीरज राय, शिव प्रकाश राय, सौरभ द्वारा सभी प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया। 
    कार्यक्रम में प्रदर्शित कोविड-19 पर आधारित              मॉडल एवं उपस्थित छात्र-छात्राएं

इस अवसर पर जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक अतुल कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि कल से 12 वर्ष से ऊपर तक के सभी को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है जिसका व्यक्तिगत रूप से अधिक से अधिक जानकारी देते हुए लोगो को टीका लगवाने के लिए तैयार करने का काम करे। साथ ही लोगो में कोरोना के प्रति वैज्ञानिक अभिरुचि एवं जागरुकता हेतु छात्र/ छात्राओं हेतु उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र/छात्राओ को आशुतोष कुमार सिंह तोमर विशेषज्ञ द्वारा विज्ञान और गणित के कई प्रयोग करके दिखाए तथा उनके वैज्ञानिक कारणों को बताते हुए उनका प्रशिक्षण भी दिया। अविनाश कुमार पाण्डेय विशेषज्ञ नवाचार ने नैतिक शिक्षा और नवाचार के कई प्रयोग को करके दिखाएं तथा उनको प्रशिक्षित करने का कार्य किया। मुख्य अतिथि द्वारा सफल छात्र-छात्राओं जूनियर तथा सीनियर दोनों वर्ग में प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन जिला विज्ञान क्लब के सह समन्वयक डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर नीतीश कुमार पांडे, राजनारायण सिंह सहित विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र- छात्राएं, उनके शिक्षक तथा अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में स्वामी सहजानन्द स्कूल के प्रधानाचार्य प्रेम प्रकाश राय प्रिंसिपल ने सभी अतिथियों का अपने विद्यालय प्रांगण में स्वागत व आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...