Monday, March 14, 2022

रोडवेज के कर्मचारियों की होली के महापर्व पर अवकाश हुआ रद्द

यात्रियों को मिलेंगी भरपूर बसें
बलिया। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के मुखिया आरपी सिंह के निर्देश के क्रम में होली त्यौहार पर्व को देखते उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक राकेश श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद के समस्त चालक परिचालक की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। 

उन्होंने कहा कि 17 और 18 मार्च को होली के महापर्व होने के कारण रोडवेज के समस्त कर्मचारियों/अधिकारियों को 13 मार्च से लेकर 22 मार्च तक किसी भी प्रकार का (मृत्यु या गंभीर समस्या को छोड़कर) अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा। इसके साथ साथ उक्त अवधि में चालकों/ परिचालकों को लगातर 09 दिन ड्यूटी करने पर एक मुश्त 3150 रुपया प्रोत्साहन दिया जाएगा और जो चालक/परिचालक दस दिन लगातर ड्यूटी करेगा उसको एक मुश्त 4000 रुपया दिया जाएगा। संविदा के चालक/परिचालक मानक से अधिक किमी० अर्जित करने पर 55 पैसे प्रति किमी० अतरिक्त दिया जाएगा। प्रोत्साहन योजना वर्कशॉप और बस स्टेशन पर कार्य कर अधिकारियों और कर्मचारियों को भी मानक के अनुसार दिया जाएगा।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...