सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं त्यौहार: विजय त्रिपाठी
सिकंदरपुर (बलिया)। होली व शबेबरात त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक पुलिस चौकी सिकंदरपुर के प्रांगण में हुई जिसमें त्योहार को लेकर होने वाली समस्याओं के बारे में प्रशासन द्वारा समिति के सदस्यों से जानकारी ली गई एवं उसके निस्तारण का निर्देश संबंधित विभाग को दिया गया।
बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी ने कहा कि त्यौहार आपसी भाईचारा को कायम रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक मनाएं एवं एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल करें। छोटी-छोटी घटनाओं को तुरंत ही उच्चाधिकारियों को बताएं एवं अफवाहों पर ध्यान न दें। कहा कि हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी राजेश तिवारी, एसएचओ राजेश प्रसाद यादव, मालदह चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे, सिकंदरपुर चौकी प्रभारी सिकंदरपुर मुरारी मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष रविंद्र वर्मा, पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय जयसवाल, प्रयाग चौहान, खुर्शीद नेता, भीष्म यादव, जितेश कुमार वर्मा, हाफिज इलियास, बबलू मास्टर, राजू तूरैया, बजरंगी चौहान, रविंदर वर्मा, पिंटू पाठक, प्रमोद गुप्ता, फैजी अंसारी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment